राजकीय कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ के चुनाव में शंभूनाथ सिंह बने अध्यक्ष,मंत्री पद पर निर्वाचित हुए संजीव चौबे
रतसर (बलिया) राजकीय कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन स्थानीय सीएचसी परिसर में मंगलवार को हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारी एसीएमओ डा० आनंद कुमार की देख-रेख में अध्यक्ष पद पर शम्भू नाथ सिंह व मंत्री पद पर संजीव चौबे निर्वाचित हुए। इसी क्रम में रमेश चन्द्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रामचन्द्र गुप्ता संयुक्त मंत्री एवं वीरेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।अध्यक्ष,मंत्री एवं संयुक्त मंत्री पद पर दो-दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। कुल 29 मत पड़े जिसमें शंभूनाथ सिंह को 19 जब कि प्रतिद्वन्दी रहे अजय सिंह को 10 मत मिले,मंत्री पद पर संजीव चौबे को 16 मत मिले वहीं अवधेश यादव को 13 मत प्राप्त हुए। संयुक्त मंत्री पद पर रामचन्द्र गुप्ता को 15 मत मिले जब कि संजय उपाध्याय को 14 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर विनोद कुमार मिश्रा,देव प्रकाश सिंह,आशुतोष राय,दिलीप कुमार, आशुतोष सिंह, गोपाल जी पाण्डेय, हेमन्त सिंह,नन्दलाल, राधेश्याम,अशोक पाठक एवं नित्यानंद मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर एवं संचालन मंडलीय मंत्री धनेश पाण्डेय ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments