Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाईचारा बनाओ यात्रा के क्रम में रेवती पहुंचे सांसद बाबू सिंह कुशवाहा का हुआ स्वागत

 


 रेवती(बलिया)। जन अधिकार पार्टी के संस्थापक तथा जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के भाईचारा बनाओ यात्रा के क्रम में रेवती बस स्टैंड पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उनके साथ पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष  शिवकन्या कुशवाहा भी रहीं। अपने संबोधन में बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज हमारे देश में दलित,आदिवासी  अल्पसंख्यक, सिख, ईसाई, बौद्ध की आबादी की लगभग 80 फ़ीसदी है। उन्हें आजादी के बाद से आज तक हक नहीं मिला है। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा। लेकिन जिन लोगों को सत्ता बनाने का मौका मिला । सत्ता में आने के बाद उन्होंने कभी भी हमें बराबरी का हक देने की कोशिश नहीं की। इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे देश में जातीय जनगणना हो। जातीय जनगणना के बाद जिसकी जितनी आबादी हो उसके हिसाब से उसे हर क्षेत्र में हिस्सेदारी मिलें। उक्त अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय पासवान, टुनटुन वर्मा, उद्धवनाथ यादव श्रीनिवास यादव, रामजी वर्मा, ब्रजेश यादव, दिलीप वर्मा, देवानंद वर्मा, संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments