Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भीमराव आंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत: दीपक

 



गड़वार(बलिया) स्थानीय विकास खण्ड के ग्रामसभा जनऊपुर में छात्र नेता एवं समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व में भारतरत्न डा० भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें ग्रामीणों ने शामिल होकर बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर दीपक कुमार ने लोगों से अपील की कि वे बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलें। उन्होंने कहा, डा० आंबेडकर ने समाज में शिक्षा के महत्व को बहुत अच्छे से समझाया है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर एक ऐसा भारत बनाना है, जो रूढ़ीवादी परंपराओं से मुक्त हो। समाजसेवी मनोज शर्मा ने 

डाo आंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा,बाबा साहब का योगदान केवल एक विशेष जाति या धर्म के लिए नहीं है। उनके द्वारा बनाए गए संविधान ने सभी धर्मों, जातियों और समाज के लोगों को समानता,स्वतंत्रता और समरसता का अधिकार दिया।

पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दीन दयाल ने कहा, बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी,जब हम अपने समाज से छुआछूत और आर्थिक असमानता को समाप्त करेंगे। इस अवसर पर राजकुमार,मुकेश कुमार,चितरंजन, शैलेष,निक्कू, अखिलेश कुमार, धन्नू भारती,सोनू कुमार,कमलेश भारती आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल राम एवं संचालन रामनाथ ने किया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments