पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी की जयंती : राष्ट्र के उत्थान और समाज के कल्याण के लिए समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा पुंज है : एस.सिंह
गड़वार (बलिया) पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की जयंती पर द होराइजन स्कूल, त्रिकालपुर,गड़वार, बलिया में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चंद्रशेखर जी के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर उनकी जयंती मनाई। प्रधानाचार्य एस.सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि चंद्रशेखर जी को युवा तुर्क के नाम से भी जाना जाता है,और उनके विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। चंद्रशेखर जी के विचार और आदर्श हमें प्रेरित करते हैं और हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। राष्ट्र के उत्थान और समाज के कल्याण के लिए समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है।
चंद्रशेखर जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने कहा,"चंद्रशेखर जी जैसे महान व्यक्तित्व की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।"इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को चंद्रशेखर जी के जीवन और आदर्शों के बारे में जानने का अवसर मिला। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments