निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन
रेवती (बलिया)। नगर के वार्ड नं 14 स्थित "कन्हई बाबा स्मृति संस्थान" में होम्योपैथी के प्रसिद्ध चिकित्सक तथा फादर मूलर मेडिकल कालेज एण्ड हास्पीटल मंगलूरू के पूर्व प्राचार्य डा. शशिकान्त तिवारी के नेतृत्व में एक दिवसीय होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चार घंटे चले उक्त शिविर में 130 रोगियों की जांच कर दवाएं लिखी गईं । नगर के चिकित्सा डा. उमेश तिवारी के सौजन्य से निशुल्क दवाईया वितरित की गईं। डा. शशिकान्त तिवारी ने बताया कि आस्ट्रोआर्थराइटिस, पेट से सम्बन्धित रोगियों, चर्मरोगियों तथा औरतों में लिकोरिया एवं मासिक धर्म से सम्बन्धित रोगियों की शिविर में संख्या विशेष रही। इसके पूर्व मुख्य अतिथि रहे नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पाण्डेय ने शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया । कहा कि साईड इफेक्ट की संभावना शून्य होने के चलते होमियोपैथी दवा के प्रति लोगों का रूझान बढ़ रहा है। अध्यक्षता जितेन्द्र नाथ पाण्डेय 'शुद्धू बाबा' ने किया।इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments