बड़े महानगरों की तर्ज पर विकसित होंगे दस चौराहे, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी ने सीसीटीवी, ट्रैफिक सिग्नल आदि लगाने को विभाग से दिए तीन करोड़ रुपए
बलिया: बड़े महानगरों की तर्ज पर बलिया शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के उद्देश्य से नगरपालिका क्षेत्र के प्रमुख 10 चौराहों अत्याधुनिक बनाया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस कार्य के लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया गया है। नगर के इन सभी दस चौराहों को बड़े शहरों की तरह बड़ी एलईडी स्क्रीन, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, पीएस सिस्टम, उन्नत कैमरा लगाकर अत्याधुनिक बनाया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आम लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन्हें विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा शहर के 10 चौराहों को अत्याधुनिक बनाए जाने का प्रस्ताव पूर्व में दिया गया था, जिस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी ने पहल की थी। इसमें सभी कार्यों के लिए परिवहन विभाग द्वारा 3 करोड़ की धनराशि निर्गत की गई है। जिला सड़क सुरक्षा समिति के नियंत्रण में नगर के टीडी कॉलेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा, एनसीसी तिराहा, मिड्ढी चौराहा, बस स्टैंड तिराहा, चित्तू पांडे चौराहा, रेलवे स्टेशन, शहीद चौक, हनुमान मंदिर, कदम चौराहा व जापलिनगंज चौराहा को सिग्नल लाइट, एलईडी स्क्रीन आदि लगाकर अत्याधुनिक बनाया जाएगा। पूरी व्यवस्था को संचालित करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। इसमें पूरे नगर क्षेत्र को सीसी कैमरे से लैस किया जाएगा। यह व्यवस्था अभी तक बड़े शहरों में ही है लेकिन अब यहां भी हो जाने से लोगों को जाम से निजात के साथ ही दुर्घटनाओं से भी राहत मिलेगी।
सुरक्षित यातायात के लिए है जरुरी: दयाशंकर सिंह
बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि नगर में बढ़ती दुर्घटनाओं के रोकथाम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए यह बेहद जरूरी है। इसके लिए नगर के प्रमुख चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल व शहर में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। हर जगह एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। इसमें एक जगह कंट्रोल रूम बनाकर पूरी मानिटरिंग वहीं से की जाएगी। इससे लोगों की सुरक्षा को लेकर भी काफी सहूलियत होगी।
By- Dhiraj Singh
No comments