Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर का डॉक्टर वेंकटेश मौआर लेंगें चार्ज

 


मनियर, बलिया। सीएमओ बलिया संजीव बर्मन ने तत्कालिक प्रभाव से मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अतिरिक्त प्रभार डॉक्टर वेंकटेश मौवार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह को शनिवार को आदेशित कर सौंप दिया है । उन्होंने आदेशित किया है कि डॉक्टर वेंकटेश मौआर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी चिकित्सा धिकारी के पद के दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे ।

बतातें चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉक्टर दिग्विजय कुमार हैं जिनके कार्य प्रणाली से मनियर की जनता काफी असंतुष्ट थी। इनके विरुद्ध जिलाधिकारी बलिया, सीएमओ, क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह, मंत्री दयाशंकर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सहित आदि लोगों से  शिकायत की गई थी। लोगों का आरोप था कि जब भी इमरजेंसी में मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं तो डॉक्टर दिग्विजय कुमार अनुपस्थित पाए जाते हैं। उनका व्यवहार न तो स्टाफ के साथ और न मरीज के साथ अच्छा नहीं है ।उनके कार्यकाल के दौरान हमेशा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर बवाल होता रहता है। इलाज के अभाव में कई मरीज दम तोड़ चुके हैं।यहां तक की परिवर्तन यूथ मनियर ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले, व समाजवादी पार्टी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर इन्हें हटाने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन अपने पहुंच के बल पर यह काफी समय से यहां बरकरार थे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments