Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पहलगाम आतंक हमले के विरोध में कैंडल मार्च : नगर पंचायत में लोगों ने दी श्रद्धांजलि,आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारे



रतसर (बलिया) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार की देर रात समाजसेवी अंजनी सिंह के तत्वाधान मे दर्जनों लोगों ने स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर-10 स्थित सेल्फी प्वाईंट के समक्ष पहलगाम जम्मु कश्मीर मे आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्याओं पर काल कवलित लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ ही कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम मे नगर पंचायत चेयर मैन अजय राजभर ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमला कायराना हरकत है। इसकी निंदा होनी चाहिए।सरकार के द्वारा की गयी सुरक्षा चूक का खामियाजा देश के नागरिकों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी,यहां पर सरकार की सभी खुफिया एजेंसियां फेल हो गई।इस अवसर पर अंजनी सिंह ने कहा कि जहां लोगों को एकजुट होकर ऐसी कायराना हरकत का विरोध करना चाहिए वहीं कुछ राजनैतिक दल के लोग इसे अवसर की तरह प्रयोग कर रहे है जो देश की एकता अखंडता के लिए ठीक नहीं है। ऐसी आतंकवादी घटना की जितनी भी निंदा किया जाए कम ही है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन सुभासपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा मे सभासद अशोक कुमार गुप्ता,नंदू सिंह,विशाल सिंह,अभिषेक सिंह,धनन्जय सिंह, आयुष,रवि,जितेन्द्र,अजीत, इश्तियाक,रोहित आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय

No comments