आज आएगा यूपी का रिजल्ट, तैयारियां पूरी
बलिया। यूपी बोर्ड वर्ष-2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम आज यानी 25 अप्रैल को दिन में 12.30 बजे जारी करेगा। यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम को लेकर बोर्ड की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। हालांकि बीते 15 अप्रैल को सोशल मीडिया पर नतीजे को लेकर कयासबाजियों का जमकर दौर चला था, तब बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परिणाम 25 अप्रैल से पहले घोषित नहीं किया जाएगा।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 तक चलीं। इसके बाद मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से दो अप्रैल तक कराया गया था। इसके बाद बोर्ड ने सात से नौ अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरण में त्रुटि संशोधन के लिए आवेदन लिए। इस बीच बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए परीक्षार्थियों के लिए सात एवं आठ अप्रैल को फिर से प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी कराईं और इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
By- Dhiraj Singh
No comments