ग्रुप्स आफ डीएस के इण्टर व हाईस्कूल के मेधावियों का किया सम्मान, बच्चों ने रोशन किए विद्यालय का नाम
रतसर (बलिया) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर-प्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा,2025 में जनपद के डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज,सुहवां के छात्र-छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जनपद में अपने विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्रामीणांचल में अवस्थित जनपद के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में अपनी पहचान रखने वाले डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज अपने स्थापना वर्ष से ही अपने प्रभावी अनुशासन,सुरम्य वातावरण तथा योग्य,अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक गण द्वारा कुशल प्रबंधन तंत्र के मार्गदर्शन में अनवरत सफलता हासिल करते रहा है। इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहला स्थान हिमांशु पांडेय 86% द्वितीय स्थान अंशु यादव 82.8 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान प्रिया यादव 80.8% ने प्राप्त किया है। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में पहला स्थान सीजा खान 91.8 प्रतिशत, द्वितीय स्थान संजना यादव 91.6% एवं तृतीय स्थान शिखा 90.15 प्रतिशत ने प्राप्त किया है।
बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले उक्त सभी छात्र- छात्राओं के सम्मान में विद्यालय प्रांगण में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया।। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य पंचानंद तिवारी एवं समस्त अध्यापक गण ने सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए यह भरोसा दिया कि यह संस्थान अपने लक्ष्य,अध्यापन, अनुशासन एवं समर्पण की भावना के साथ हमेशा विद्यार्थियों की प्रगति हेतु निरंतर प्रयास व प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत,लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। आप सभी अपने सपने को साकार करने के लिए इसी आत्मविश्वास व जोश के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहें।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments