रेलवे पटरी के किनारे अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
रेवती (बलिया)। रेवती, सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच नारायण गढ़ गांव के समीप रविवार को दिन एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शिनाख्त न होने के कारण पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मर्चरी के जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा 112 डायल पर सूचना मिली। शव तीन चार दिन पहले का होने से सड़ गल गया है। उसे मर्चरी में रखवा दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments