ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की पिटाई के मामले में दो नामजद सहित चार पर मुकदमा कायम
रेवती (बलिया) ड्यूटी पर कार्यरत होमगार्ड की पिटाई के मामले में होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस द्वारा दो नामजद तथा दो अज्ञात,चार के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।आरोपितों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
पुलिस को दी गई तहरीर में होमगार्ड के जवान डुमरिया गांव निवासी रामायण वर्मा (45 ) ने आरोप लगाया कि बुधवार को उसकी ड्यूटी बड़ी बाजार में गांधी घाट पर लगाई गई थी। बाजार में जाम से राहत देने के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई। बुधवार को अपराह्न विपरित दिशा से आ रही बुलेरो गाड़ी को रोक कर उसे पीछे करने के लिए कहा। आगे पीछे करने को लेकर हुए वाद विवाद के दौरान बुलेरो सवार दो लोगों द्वारा होमगार्ड की लाठी छिनकर उसकी पिटाई कर दी गई। पिटाई के पश्चात आरोपित बुलेरो सहित फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रंशात चौधरी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आरोपित के घर दबिश दी गई। आरोपितों के परिजनों ने आरोप लगाया कि दबिश के दौरान पुलिस ने महिलाओं व बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। सीओ बैरिया फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उसके घर परसिया गांव दबिश देने गई थी। किन्तु दुर्व्यवहार की बात गलत है।
पुनीत केशरी
No comments