Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया बाजार में दिनदहाड़े महिला से उच्चकों ने उड़ाए लाखों रुपये के सोने के आभूषण

 




बलिया : बैरिया कस्बा के बलिया जीप स्टैंड पर उच्चकों ने फिल्मी स्टाइल से एक विवाहिता के लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने के आभूषण गुरुवार को उड़ा लिए। जब तक महिला को अपना आभूषण ले लेने का आभास हुआ तबतक उच्चके वहाँ से गायब हो चुके थे।

लीलावती देवी 38 वर्ष पत्नी अश्वनी पांडेय निवासी पण्डितपुरा थाना हल्दी अपने मुरारपट्टी स्थिर मायके में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी वाहन से बैरिया के बलिया टैक्सी स्टैंड पर फल आदि खरीदने के लिए जा रही थी तभी दो युवक आये ऊपर निचे नोट रखे कागज की गड्डी महिला के आगे गिरा दिया और फिर उसे कहने लगे दीदी इसी पैसे के लिए हम दोनों भाइयों में झगड़ा हो रहा आप ही इसे सुलझा दीजिये। बातचीत में उलझाकर युवकों महिला की गले से सोने की सिकड़ी, सोने का मंगलसूत्र व सोने की बाली उड़ा लिए। महिला कुछ भी समझ पाती उसके पहले दोनों युवक उसके आंखों से ओझल हो गए। महिला को जब समझ मे आया कि उसके आभूषण दोनों युवक लेकर चले गए तो वह रोने चिल्लाने लगी जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई । लोगों ने इनकी सूचना थाने में दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद पीड़िता से बयान लिया और सीसी टीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज बैरिया सुशील यादव ने बताया कि घटना संज्ञान में है जांच की जा रही हैं। दूसरी तरफ बैरिया बाजार इस तरह की आपराधिक घटना आये दिन होने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा की गई।



By- Dhiraj Singh

No comments