नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर में नए प्रधानाचार्य ने संभाला पदभार
बलिया : आज दिनांक 05 अप्रैल 2025 शनिवार को नागाजी स. वि. मंदिर भोजापुर विद्यालय के नये प्रधानाचार्य अखंड प्रताप निवासी सिद्धार्थ नगर ने पद भार ग्रहण किया। इनके साथ ही पीजीटी भौतिकी बजरंग झा, टीजीटी विज्ञान रजत, पीआरटी अमित गुप्ता और कार्यालय प्रमुख शांति भूषण ने भी अपना कार्यभर संभाला। इस अवसर पर संभाग मंत्री कन्हैया चौबे और विद्यालय के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भी उपस्थित रहें और विद्यालय के इन नये परिवारिक सदस्यों का स्वागत अंगवस्त्र, श्रीफल और स्मृति चिन्ह से किये।नये प्रधानाचार्य अपने उद्बोधन में साथ मिल कर के विद्यालय का विकास व समयपालन पर जोर दिया।
By- Dhiraj Singh
No comments