ब्लॉक प्रमुख के ससुर छत से गिरे नीचे, मौत, मचा कोहराम
मनियर, बलिया । मिली जानकारी के अनुसार मनियर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख सपना सोनी पत्नी गोपाल सोनी के ससुर राजू प्रसाद सोनी 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बलिराम प्रसाद सोनी सोमवार को सुबह करीब आठ बजे छत पर टहल रहे थे कि अचानक बीपी लो होने के कारण तीन मंजिले छत से नीचे गिर गए आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया बताया जाता है कि जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव मनियर पहुंचते ही कोहराम मच गया दरवाजे पर सांत्वना देने वालों का ताता लगा रहा उनका अंतिम संस्कार परशुराम स्थान के पीछे बने अंत्येष्टि स्थल पर किया गया वह अपने पीछे पत्नी धर्मशिला देवी वह तीन बच्चे हरि सोनी, गोपाल सोनी, बंटी सोनी, व भरा पुरा परिवार छोड़कर चले गए।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments