ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए जा रहे मिट्टी लदे ट्रक से बचने के चक्कर में ई-रिक्शा असंतुलित होकर खड्ड में गिरा, दम्पत्ति गंभीर
बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर करण छपरा गांव के सामने बुद्धवार को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए जा रहे मिट्टी लदे ट्रक से बचने के चक्कर में ई-रिक्शा असंतुलित होकर खड्ड में गिरा ई-रिक्शा पर सवार एक दम्पति घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से खवासपुर अपने गांव जा रहे संतोष यादव 25 वर्ष उनकी पत्नी सुनीता 22 वर्ष सुरेमनपुर से ट्रेन से उतरकर ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव खवासपुर जा रहे थे कि सुबह करण छपरा गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मिट्टी लदे ट्रक से बचने के चक्कर में असंतुलित होकर ई-रिक्शा खड्ड में जा गिरा।स्थानीय लोगों ने दौड़कर दोनों को ई-रिक्शा से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
By- Dhiraj Singh
No comments