पचखोरा में तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख : पराली जलाते समय निकली चिंगारी से हुआ हादसा,खुले आसमान के नीचे आया परिवार
रतसर (बलिया) पचखोरा-सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पराली जलाते समय निकली चिंगारी से तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीणों ने लेखपाल को सूचना देने के साथ ही पीड़ित परिवार को मदद की गुहार लगाई। सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा पेट्रोल पंप के समीप बसफोर बिरादरी के लोग झोपड़ी बनाकर रहते है। इसी झोपड़ी में रहकर अपने जीविकोपार्जन के लिए डाल,दउरी आदि बनाने का काम करते है। बुधवार की दोपहर बगल के खेत में किसी ने पराली जला दी। पछुआ हवा के कारण चिंगारी ने पास में ही स्थित इंदू देवी पत्नी स्व.अशोक, उर्मिला पत्नी संजय एवं सुनीता पत्नी अजय की रिहायशी झोपड़ी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते तेज लपटें उठने लगी। यह देख चीख-पुकार मच गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड जब तक पहुंचती तब तक आग ने तीनों झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हैंड पंप चलाकर आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना हल्का लेखपाल को देते हुए मदद की गुहार लगाई है। मौके पर पहुंचे क्षत्रिय महासंघ के जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी कुंज प्रताप सिंह उर्फ निप्पू ने पीड़ित परिवार से मिलकर यथा संभव आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट:धनेश पाण्डेय
No comments