द होराइजन स्कूल के तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता लखनऊ के लिए हुआ चयन
गड़वार (बलिया) स्थानीय क़स्बा स्थित द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर, गड़वार के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता लखनऊ के लिए हुआ है। कराटे एसोसिएशन आफ़ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे सब जूनियर कैडेट, जूनियर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 25 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल 2025 को चौक स्टेडियम लखनऊ मे होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन बलिया के 22 सदस्यों की टीम में द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सब जूनियर बालिका वर्ग मे सौम्या सिंह 12 वर्ष,40 किलो वजन भार वर्ग में आयुष गुप्ता,एवं12 वर्ष-52 किलो वजन भार वर्ग मे तथा कैडेट मे राम कृष्णा सिंह 15 वर्ष 58 किलो वजन भार में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. सिंह तथा प्रबंधक मनोज सिंह जी ने तीनों खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के कराटे कोच एल. बी.रावत ने दी।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments