खाद्य सुरक्षा विभाग की सचल टीम नें लिये सात नमूने
बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सचल टीम ने नवरात्रि त्योहार अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को नवरात्र पर खाद्य सामग्री की बिक्री करने वाले खाद्य प्रतिष्ठानों से सात नमूने लिये।
नवरात्र त्योहार को देखते हुए सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्रा ने मिश्रित सामानों की बिक्री रोकने के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। अभियान के तीसरे दिन टीम ने पकड़ी और ब्रम्हाइन में कार्रवाई करते हुए मूंगफली का दाना, मखाना, किशमिश, सेवई और नमकीन के कुल सात नमूने लिए। इस दौरान टीम ने सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को शुद्ध सामग्री ही बिक्री करने के निर्देश दिये। टीम में राकेश कुमार, धर्मराज शुक्ला व अखिलश शामिल थे।
By- Dhiraj Singh
No comments