Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

हाई टेंशन का तार टूटकर खेत में खड़ी गेंहू की फसल में लगी भीषण आग, उग्र किसानों ने टुटे हुए हाई टेंसन के तार को दोबारा जोड़ने से रोका

 



 बलिया : हाई टेंशन का तार टूट कर खेत में खड़ी फसल मे आग लगने के बाद उग्र किसानों ने टुटे हुए हाई टेंसन के तार को दोबारा जोड़ने से रोका।तीन दिनों से तीन गांव की लगभग तीस हजार की  की आबादी बिजली के अभाव में अंधेरे में रहने को विवश है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जगदेवा के दियारे  में हाई टेंशन का तार टूट कर गेहूं की खड़ी फसल पर गिर गया। जिससे जगदेवा निवासी विजय पासवान सहित  कई लोगों के खेत मे खड़ी  गेहूं के फसल में आग लग गई। आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया। तब तक लगभग एक बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। इसके बाद बिजली विभाग के लाइनमैन तार जोड़ने के लिए वहां पहुंचे।किसानों ने उन्हें दौड़ा लिया। कहा कि जब तक जर्जर तार बदले नहीं जाएंगे। हम लोग बिजली का तार जोड़ने नहीं देंगे। खेतों में फसल खड़ी है और आए दिन जर्जर तार टूट कर गिर जा रहे हैं।जिससे खेतों में खड़ी फसल जल जा रही है। तब से तीन गांवो में टेंगरही जगदेवा व वंश गोपाल छपरा आदि गांवो की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। टेंगरही के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह ने बताया कि जर्जर खम्भो पर लोहे के तार से हाई टेंशन की बिजली खींच दी गई है।जिससे आए दिन तार गर्म होकर  टूट रहे हैं। इसे बदलने के लिए पिछले तीन वर्षों से कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया है, किंतु कोई विभागीय अधिकारी इसका संज्ञान नहीं ले रहा है।जिससे यहां के किसान उग्र हो चुके हैं, और गांव के लोग बिजली के अभाव में कनेक्शन लेने के बावजूद गर्मी के मौसम में परेशान है। कोई भी अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ग्राम प्रधान ने चेताया है कि तत्काल इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरा गांव बैरिया जाकर विद्युत उपकेन्द्र बैरिया का घेराव सहित विभिन्न तरह के आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस संदर्भ में पूछने पर उपखंड अधिकारी बैरिया विद्युत अंबुज तिवारी ने बताया कि 50 मीटर तार आज ही बदलवाने का प्रयास करूंगा। तार नहीं था तार की व्यवस्था की गई है। कल तक इन गांवो की विद्युत आपूर्ति फिलहाल चालू कर दी जाएगी।वहां पर तीन किलोमीटर का जर्जर हाई टेंशन का तार बदलने है। जो कंपनी केबल व तार बदल रही है। उनके पास फिलहाल तार उपलब्ध नहीं है। उन्हें मैंने निर्देशित किया है।एक सप्ताह के भीतर तीन किलोमीटर तीन फेज में तार वह उपलब्ध कराएंगे। मैं स्वयं उसको बदलवाऊंगा, और समस्या का स्थाई निदान कर दिया जाएगा।


By- Dhiraj Singh

No comments