बलिया में बाइक को ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर ही मौत दो गंभीर
बलिया । नरहीं से तेतारपुर में पैसा देने जा रहे तीन बाइक सवारों को सोवन्था पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। घायलों को सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
शनिवार को शाम को साढ़े छः बजे नरही गांव निवासी कृष्णा राय उर्फ चुन्नू 32 वर्ष जीतेन्द्र राम 38 वर्ष सोनू राम 32 वर्ष एक बाइक पर सवार होकर तेतारपुर में किसी को पैसा देने जा रहे थे कि सोवन्था पेट्रोल पंप के पास पीछे से धक्का मार दिया जिससे कृष्णा राय की मौत मौके पर हो गई जीतेन्द्र राम सोनू राम घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने कृष्णा राय का शव कब्जे में ले लिया। नरहीं थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि कृष्णा राय की मौत हो गई है जबकि दो घायलों को इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पर भेजा गया है जीतेन्द्र राम को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया कृष्णा राय की शादी एक साल पहले हुई थी।
By- Dhiraj Singh
No comments