रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
मनियर, बलिया । रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल व नवयुवक हिंदू सेना के नेतृत्व में 6 अप्रैल दिन रविवार शाम को एक शोभा यात्रा मनियर उत्तर टोला नाथ बाबा के मंदिर से निकाली गई जो मनियर कस्बे के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए परशुराम स्थान होते हुए गंगापुर बजरंगबली के मंदिर पर आकर 10:00 बजे रात में समाप्त हुआ। शोभा यात्रा में घुमाये जा रहे ध्वज को बजरंगबली के मंदिर पर स्थापित किया गया एवं पूजा अर्चना की गई ।शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह ने झंडा लहरा कर शोभा यात्रा की शुरुआत की ।इसमें राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की झांकी भी थी।नवयुवकों ने जय श्री राम के गगन भेदी नारे लगाए तथा जगह-जगह लोगों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत भी किया गया। विगत तीन वर्षों से शोभायात्रा निकाला जा रहा है। इस मौके पर केतकी सिंह के अलावा पश्चिम बंगाल जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह के सुपुत्र प्रेमपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ,मनीष उपाध्याय ,छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह प्रिंस सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल मनियर प्रखंड के संयोजक जीतू चौधरी एवं नवयुवक हिंदू सेना मनियर इकाई के अध्यक्ष राजकुमार साहनी के द्वारा किया गया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments