बलिया में बस बाइक की टक्कर में युवक युवती की मौत
-- रसड़ा-फेफना के एकौनी के पास हुई दुर्घटना
बलिया। फेफना थाना के समीप एकौनी चट्टी के समीप बस बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्मार्टम को भेजवाया।
रसड़ा-फेफना मार्ग के एकौनी चट्टी के समीप प्राइवेट बस व बाइक की टक्कर में दीपक भारती 26 वर्ष निवासी जाम रसड़ा व पूनम 24 वर्ष निवासी जखनिया गाजीपुर की गम्भीर रूप दे जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी दोनों घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम को भेजवा दिया। दोनों के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर घटना की सूचना परिजनों को कर दिया।
By- Dhiraj Singh
No comments