Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया की बेटी शक्ति दुबे ने किया कमाल, आईएएस की परीक्षा में पूरे देश मे पहला स्थान पाकर जिले का नाम किया रौशन, चहुँओर जश्न का माहौल

 



बलिया । देश के सबसे बड़ा आईएएस के परीक्षा में पूरे देश मे पहला स्थान पाने वाली शक्ति दुबे उर्फ छोटू बलिया जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र के रामपुर (वाजिदपुर) के निवासिनी है। इनकी प्रारंभिक पढ़ाई से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई तक प्रायाग राज मे हुई यही से वह तैयारी कर आई ए एस के परीक्षा में बैठी और दूसरी बार में सफलता हासिल कर ली। इनके पिता देवेन्द्र दुबे प्रयाग राज मे पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर है।शक्ति दुबे  तीन बहने और एक भाई है। बड़ी बहन लक्की दुबे, दूसरे नंबर की ये स्वयं है तीसरी बहन क्षमा दुबे ग्रेडगेशन की पढ़ाई में है और भाई आशुतोष दुबे ग्रेदुएशन कर आई एस के लिए तैयारी प्रयाग राज मे ही कर रहे है।गांव में पट्टीदार है घर में ताला बंद रहता है किसी पर्व या वैवाहिक कार्यक्रम में परिवार का गांव आना जाना रहता है शेष समय में सारा परिवार प्रयाग राज मे ही रहता है।


 शक्ति के ही परिवार के चचेरे भाई विक्रांत दुबे पुत्र अरुण दुबे आईपीएस है ।



By- Dhiraj Singh

No comments