परवल की खेत में सोए युवक को लाठी डंडे से वार कर किया घायल
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अधिसिजुआ में शुक्रवार की सुबह अपने परवल की खेत में सोए 18 वर्षीय आदित्य बिन्द को कुछ लोगो ने लाठी डंडे से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
घायल के पिता रामआशीष बिन्द के तहरीर पर शुक्रवार की शाम रेवती पुलिस ने पूर्व प्रधान सुनिल कुमार सहित चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। घटना के संबंध में पीड़ित का कहना है कि अपने परवल के खेत में सो रहा था। इसी बीच हमलावर आए तथा बिना कुछ बोले लाठी से मारने लगे। शोरगुल के बाद लोग मौके पर पहुंचें तथा अस्पताल में उपचार कराया। मारपीट क्यो हुई स्पष्ट नही हो पा रहा है।
पुनीत केशरी
No comments