मारपीट में घायल युवक की हुई मौत,मृत युवक के शव को थाना गेट के सामने रखकर किया जाम
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव तथा कोटवा गांव के लड़कों के बीच विगत 9 मार्च को गड़वार सुखपुरा मार्ग स्थित काली माता के मन्दिर के समीप त्रिकालपुर निवासी धर्मवीर उर्फ अनुज, शैलेश,आदित्य, पुष्कर तथा कोटवां गांव निवासी आशुतोष उपाध्याय,अभिषेक उपाध्याय तथा कुछ अज्ञात युवकों में आपस में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें धर्मवीर उर्फ अनुज निवासी त्रिकालपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसका उपचार वाराणसी में चल रहा था। गत तीन अप्रैल को वहाँ से घायल युवक को डिसचार्ज होने पर परिजन घर लेकर चले आये।बुधवार की सुबह अचानक घायल युवक की तबियत ज्यादा खराब हो गई।परिजन इलाज के लिए युवक को मऊ लेकर जा रहे थे कि बीच रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद परिजन व अन्य ग्रामीण शव लेकर वापस चले आए और गड़वार थाना के सामने शव रख कर आक्रोश स्वरूप जाम लगा दिए । जाम लगाए लोग आरोपियों की गिरफ्तारी , परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता तथा अन्य मांग पर अड़े रहे। मौके पर एडिशनल एसपी कृपाशंकर ,सीओ सिटी श्यामकांत सहित आधा दर्जन थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से जाम समाप्त करने में जुटे रहे। लेकिन आक्रोशित लोग उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र भी मौके पर पहुंच कर लोगों से वार्ता कर जाम समाप्त कराया । मृतक के पिता ने एसडीएम सदर व अन्य अधिकारियों को पीड़ित परिवार के किसी सदस्य को एक सरकारी नौकरी ,आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए देने,आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का मांग पत्र सौंपा।जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। लगभग एक घण्टे जाम लगा रहा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments