"एक शाम नगर के नाम" सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक/ अभिनेता रितेश पांडेय व गायिका अनुपमा यादव के भोजपुरी गीतों पर देर रात्रि तक झूमते नजर आए श्रोता
रेवती (बलिया ) । "एक शाम नगर के नाम" समाजसेवी सोनू पांडेय द्वारा नगर के दक्षिण टोला में लेखपाल संजय पांडेय के द्वार पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के लोकप्रिय गायक अभिनेता रितेश पांडेय, गायिका अनुपमा यादव, सन्नी पांडेय, मुकेश राय,शिवानी राय, रिशु रंजन,आदि के गीतों पर देर रात्रि तक श्रोता झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सन्नी पांडेय के " बनेलू कठोर काहे,आरे हिलेला असनवा ना।
माई तू देबू कब दर्शननवा,तू नैयनवा खोल के " , सब जिला खाली जिला बा,हमार जिला बागी बलिया बा, अनुपमा यादव के हमार बेटा होई त ,तहरा के बुलाई ननदो, रितेश पांडेय के जहिया से चल गइलू, हमके जिंदगी लागे सूना हो।
जाय हे चंदा ले आव खबरियां हो आदि भोजपुरी गीतो की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। इसके पूर्व नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आए लोकप्रिय भोजपुरी गायक, गायिकाओं को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री पांडेय ने कहा कि भोजपुरी प्रदेश व देश से बाहर कई देशों में बोली जाने वाली भाषा है। इस तरह के आयोजन से भोजपुरी भाषा और भी समृद्ध होगी। इस दौरान आयोजन समिति के सुधीर पांडेय, कलयुगी पांडेय, गोलू पटेल, कुंदन पांडेय, गुड्डू पांडेय,भोला ओझा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments