खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जगदीशपुर में पनीर की छापेमारी मिले चार नमूने
बलिया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के एवं सहायक आयुक्त आजमगढ़ मण्डल के निर्देश पर जनपदीय विशेष अभियान चलाये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम जिसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गोविन्द यादव जनपद आजमगढ़, विजय प्रकाश जनपद मऊ की टीम द्वारा शनिवार को जगदीशपुर बलिया स्थित पनीर निर्माण प्रतिष्ठान न्यू पंकज डेयरी से कुल 04 नमूना संग्रहित किये गये है जिसमें पनीर-02, स्कीम्ड मिल्क पाउडर-01 और स्टार्च-01 कुल 04 नमूना संग्रहित किया गया। मौके पर 58 किoग्रा0 स्कम्ड मिल्क पाउडर मूल्य 22040.00 एवं 15 किoग्रा0 स्टाचे 90रू0 प्रति किoग्रा0 के दर से 1350.00 मूल्य का सीज कर खाद्य कारोबार कर्ता के अभिरक्षा में सुरक्षित रख दिया गया है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी। अभिसूचना आधारित कार्यवाही की गई जो आगे भी रंगीन मिठाई, पनीर/खोवा के उक्त टीम द्वारा जनपद में नियमित रूप से नमूना संग्रहण का कार्य 06 मई तक किया जायेगा।
By- Dhiraj Singh
No comments