बैरिया पुलिस के साथ उलझने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के मुरलीछपरा (पांडेयपुर) गांव में छेड़खानी के मामले में आरोपियों के साथ उप निरीक्षक पन्नालाल के साथ कहासुनी हाथापाई व धक्कामुक्की के मामले में उपनिरीक्षक के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। आरोप हैं कि उक्त आरोपियों ने सरकारी काम मे बाधा पहुँचाया है उपनिरीक्षक पन्नालाल के साथ धक्कामुक्की हाथापाई की गई और जाति सूचक गालिया दी गई। इस मामले में आरोपी बनाए गए विजय शंकर चौधरी व प्रीतम चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो महिला आरोपीत अमिता देवी पत्नी विजय शंकर चौधरी व पूजा कुमारी पुत्री विजय शंकर चौधरी फरार बताई जाती हैं। आरोपित महिलाओं ने पुलिस पर मनमानी करने और महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए इस मामले में पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।
By- Dhiraj Singh
No comments