Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

वात्सल्य किड्स रानीगंज में धूमधाम से मना रामनवमी, बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक झांकियां






बलिया : वात्सल्य किड्स प्रिस्कूल रानीगंज में रामनवमी के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी एवम् विद्यालय के डायरेक्टर पंकज  सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर द्विप प्रजवालित एवम् माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के भव्यता को बढ़ाते हुए विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक झांकीया प्रस्तुत की। साथ ही साथ प्रभु श्रीराम की आरती,हनुमान चालिसा का पाठ एवं किड्स रामायण को चलचित्र के माध्यम से देख कर बच्चों ने भव्य तरीके से रामनवमी मनाया।



मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इस उम्र के बच्चों में उत्साह देखने को मिला वो सराहनीय है, 2.5 साल से 7 साल का उम्र बच्चों का फाउंटेन एज होता है जिसमे बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है ऐसे में बच्चों के लिए वात्सल्य किड्स प्रीस्कूल अभिवावकों का उपयुक्त चयन है।



विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नेहा सिंह ने बताया कि हम अपने स्कूल में बच्चों का विशेष ख्याल रखते हुए एक नए तरीके से विद्यालय को संचालित कर रहे है जिसमे अत्याधुनिक सुविधाओ के साथ एक्टिविटी बेस पर बच्चों का शिक्षण कार्य सुचारू रूप से कर रहे है।

कार्यक्रम में अद्विका, अदिति, अर्शिता, ज्ञानाशी,दिव्यलक्ष्मी, सिद्धि, विश्वम ,कान्हा, वैभव,अर्घ्य, यश, अभिज्ञान,दिव्यांश,अर्पित, आर्यन,आयांश,सूर्यांश,फरजाद,अभिनंदन,अभिराज,कार्तिक,श्याम, ओम,आदि नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ विद्यालय की अध्यापिका नीतू सिंह,सलोनी सिंह,खुशी तिवारी,स्वेता साह। नंदनी भारती,चंद्रावती देवी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।



By- Dhiraj Singh

No comments