द होराइजन स्कूल में नए शैक्षिक सत्र का हुआ आगाज: बच्चों को प्रधानाचार्य ने तिलक और पुष्प गुच्छ देकर किया अभिनंदन
गड़वार (बलिया) द होराइजन स्कूल, त्रिकालपुर,गड़वार, बलिया में नये सत्र 2025-26 के लिए पठन-पाठन शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं का तिलक और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की "हमें आपका स्वागत करने में बहुत खुशी हो रही है। हमें उम्मीद है कि आप सभी इस नए सत्र में अच्छी तरह से पढ़ाई करेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया और उन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी छात्रों का स्वागत किया और उन्हें नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट:धनेश पाण्डेय
No comments