भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
रेवती (बलिया)। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के विरोध में लोगो का आक्रोश नही थम रहा है। नगर पंचायत रेवती के सभासद भोला ओझा व मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार की देर शाम कैंडिल मार्च निकालकर कर मृतको की आत्मा की शान्ति हेतू प्रार्थना की। इसके पूर्व बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के समीप पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मंत्री मुर्दाबाद का नारा लगाते जोरदार प्रदर्शन किया। तत्पश्चात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की गई। इस दौरान सुशील श्रीवास्तव, धनंजय सिंह,माझिल पांडेय, मुन्ना कुंवर आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments