रामनवमी पर देवी मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का शैलाब
रेवती (बलिया)। चैत्र रामनवमी को क्षेत्र के गायघाट पचरूखा स्थित मां पचरूखा देवी मंदिर, शोभनाथपुर गांव में शोभनथही माता तथा नगर के भटवलिया में मां काली के मंदिर में दर्शन पूजन के सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
पचरुखा देवी के मंदिर में आयोजित एक दिवसीय रामनवमी मेला में रेवती, सहतवार कस्बा सहित गंगा, सरयू नदी के तटवर्ती दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मेला में लगे चाट, पकौड़ी, जलेबी, खानपान, श्रृंगार, परचून, खिलौने आदि की दूकानों पर महिलाओं बच्चों की सर्वाधिक भीड़ रही। झूला,चरखी, जंम्पिग के चलते पूरा मेला गुलजार रहा। भाजपा,सपा,बसपा के अलग अलग लगे टेन्ट में कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे रहे। भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मंदिर प्रांगण में पहुंच कर माता के सम्मुख मत्था टेकर लोगो के कल्याण की मंगल कामना की।
पुनीत केशरी
No comments