मुम्बई कमाने गए युवक से संपर्क नही होने से परिजन हलकान
रेवती, बलिया : क्षेत्र के कल्याणपुर खरिका ग्राम निवासी युवक सोनू यादव बीते 9 अप्रैल को सहतवार व बांसडीह के कुछ दोस्तो के साथ मुम्बई मजदूरी करने गया । गत 11 अप्रैल को उसने अपने पिता से बातचीत की। उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।
सोनू यादव के पिता त्रिभुवन यादव ने इस संबंध में रेवती पुलिस को तहरीर दिया है। तहरीर में आरोप लगाया कि 11 अप्रैल के बाद घर के नंबर पर उसके पुत्र ने मैसेज देकर कुछ बताना चाहा किन्तु किसी व्यक्ति द्वारा उसको कब्जे में लेकर बात नही करने दिया जा रहा है। त्रिभुवन यादव ने किसी अनहोनी की संभावना को देखते हुए स्थानीय पुलिस से मामले की जांच कर अपने पुत्र का पता लगाने की गुहार की है।
पुनीत केशरी
No comments