अमडरिया गांव में वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला, गम्भीर,भैया-भाभी के डबल मर्डर मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आया था आरोपी
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत अमडरिया गांव में बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे एक युवक ने वृद्ध को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी रतसर ले गए,जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। वही आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घायल का नाम जनार्दन राम 60 वर्ष पुत्र बाल गोविन्द राम अमडरिया गांव के रहने वाले है वहीं आरोपी राधेश्याम पुत्र प्रभुनाथ राम भी उसी गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि आरोपी वर्ष 2006 में अपने भैया व भाभी के डबल मर्डर के मामले सजा काटकर वर्ष 2022 में जेल से बाहर आया था। मिली जानकारी के अनुसार घायल जनार्दन राम बुधवार की सुबह शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे। तभी युवक ने धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। यह देख ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ जमकर धुनाई कर दिया। इसके सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने सुपुर्द कर दिया है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त ने बताया गड़वार थाना के अमडरिया गांव में एक वृद्ध को उसी गांव के युवक ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments