घरभरन बाबा की दान पेटिका से हजारों रूपए की चोरी
रेवती (बलिया)। क्षेत्र के नौवाबारा में स्थित घरभरन बाबा ब्रम्ह स्थान के दान पेटिका का ऊपर के ढक्कन को काटकर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग दस हजार चुरा लिया गया।
सोमवार को घरभरन बाबा के पुजारी सुखारी राजभर सुबह नौ बजे पूजा पाठ के बाद किसी आवश्यक कार्य से बांसडीह चले गए। शाम को 5 बजे बांसडीह से लौटने के बाद घरभरन बाबा के स्थान पर पहुंचे टीन की बनी दान पेटिका का आगे से ताला लगा था। जबकि पेटिका के ऊपर ढक्कन को काटकर उसमें रखा रूपया चुरा लिया गया था । पुजारी द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments