मनियर में निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली
मनियर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र मनियर से शनिवार को न्याय पंचायत स्तरीय स्कूल चलो रैली निकली गई जिसमें न्याय पंचायत पूरब पटखौली के कंपोजिट विद्यालय पटखौली व कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बिशुनपुरा से स्कूल चलो रैली निकाली गई रैली को प्राथमिक शिक्षक संघ मनियर इकाई के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने फीता काटकर वह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण कर पुनः स्कूल पर आकर समाप्त हो गई बच्चों ने कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार सहित एक से बढ़कर एक नारे लगाए व अभिभावकों को स्कूल में अपने बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर प्रधानाध्यापक कमलेश्वर, बिजेंद्र यादव, मृत्युंजय सिंह, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि श्री राम तिवारी उर्फ बबलू तिवारी, शशि भूषण मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, विनीत कुमार यादव, संदीप कुमार सुभाष तिवारी, नीलम मिश्रा, निखिलेश कुमार यादव, उपेंद्र पाठक, अनीता पांडे, आदि लोग रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments