स्कूल चलो रैली को खण्ड शिक्षाधिकारी एवं प्रधान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गड़वार (बलिया) न्याय पंचायत सवन में मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। स्कूल चलो रैली को खण्ड शिक्षाधिकारी हिमांशु कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र कन्नौजिया के संयुक्त तत्वाधान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एबीएसए
ने आह्वान किया कि शिक्षा से कोई भी बच्चा छूटने न पाए,यह जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं,बल्कि समाज के लोगों की भी है। उन्होंने कहा कि हर घर के बच्चे को शिक्षा ग्रहण कराने से समाज और राष्ट्र को मजबूती मिलेगी। प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों को आगे आकर बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने में भूमिका निभाने का आह्वान किया। नोडल संकुल संजय कुमार वर्मा की देख-रेख में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह,रंजना पाण्डेय,शिवजन्म यादव,सूर्य प्रकाश सिंह,आशुतोष बहादुर सिंह,शैलेष पाण्डेय,रामायण यादव,महफूज अहमद,अभय यादव,संजय यादव सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments