एंटी राईट उपकरण के साथ पुलिस ने नगर में किया फ्लैग मार्च
रेवती (बलिया)। वफ्फ बिल को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में चल रहे चर्चा को देखते प्रदेश सरकार काफी एलर्ट मोड रहीं।
जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस के जवानों ने थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के मद्दैनजर एंटी राईट उपकरण के साथ नगर के बाजार सहित संवेदनशील मुहल्लों में पैदल फ्लैग मार्च किया। गाड़ियों के सायरन व हुटर की आवाज से लोग अपने को काफी महफूज महसूस किए।
पुनीत केशरी
No comments