जंगली बाबा धाम पर उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया सिद्ध संत जंगली बाबा का जन्मोत्सव
गड़वार (बलिया) परम् सिद्ध संत शिरोमणि श्री जंगली बाबा का जन्मोत्सव रामनवमी को बाबा के समाधि स्थल श्री जंगली बाबा धाम मंदिर परिसर में में उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा का भव्य श्रृंगार, पादुकाभिषेक, पूजन और आरती विधिवत किया गया। महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सोहर गीत गाया। वहीं मंदिर परिसर में आचार्य पंडित राहुल उपाध्याय के संयोजकत्व में चल रहे आठ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति आचार्य पंडित राजकिशोर मिश्र ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ मिलकर वैदिक कर्मकांड विधि द्वारा कराया। इस मौके पर दो गोला चैता व वृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया। देर रात तक श्रद्धालु भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में बाबा के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments