Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भूसा बना रहे ट्रैक्टर में लगी आग से सैकड़ों बीघा खड़ी फसल व किसानों के रिहायशी मडहे जल कर राख




मनियर, बलिया । क्षेत्र के निपानिया में उस समय अपरा तफरी मच गई जब चन्दायर निवासी सम्भारु यादव के के खेत में महादेव यादव का ट्रैक्टर भूसा बना रहा था इसी बीच ट्रैक्टर गर्म होकर  फट गया व आग पकड़ लिया लोग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बुझ नहीं पाया ट्रैक्टर की आग से चिटकी चिंगारी ने  बगल के खेत में गेहूं के खड़ी फसल को पकड़ लिया और देखते-देखते वहां की आज निपानिया मौज में पहुंच गई निपानिया मोजे के खड़ी फसल को पकड़ लिया लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती गई और रियासी मंडे को पकड़ लिया आग  ने देखते देखते संतोष यादव, वीरेंद्र यादव, रंजीत यादव, पंकज यादव, मन्नू यादव,  सोनू यादव के रियासी मधे को पकड़ लिया  उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया वहीं इस आग लगी की घटना में सत्यनारायण यादव का दो बीघा, सुरेश यादव का 5 बीघा, रामायण यादव का चार बीघा, अभय का दो बीघा, पारस का दो बीघ, मुन्ना व पारस का दो बीघा लेखपाल का एक बीघा बीरबल का एक बीघा, गुलाब यादव का दो बीघा, प्रशांत का एक बीघा, अजीबुल्लाह का एक बीघा, वीरेंद्र और लालन का दो बीघा, अरविंद यादव का दो बीघा, श्रीनिवास यादव का दो बीघा, यादव का चार बीघा उपेंद्र यादव का दो बीघा, लल्लन का दो बीघा, अरविंद का दो बीघा श्रीनिवास का दो बीघा मनोज चौधरी का चार बीघा, शिवजी तीन बीघा, लल्लन चौधरी दो बीघा, मंटू लाल दो बीघा, त्रिभुवन दो बीघा, सहित आदि लोगों का गेहूं जलकर राख हो गया सूचना के बाद चार-चार फायर ब्रिगेड आग  बुझाने में लगी रही । समाचार लिखे जाने तक आग बुझाया जा रहा था।


 प्रदीप कुमार तिवारी

No comments