सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर लगा आरओ मशीन छः महिने से है बंद
रेवती(बलिया)। नगर पंचायत रेवती में लगे छः में तीन आरओ मशीन खराब होने से लोगों को स्वच्छ पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर लगा आरो मशीन बीते छ: महीने से खराब होने से सीएचसी पर इलाज कराने आने वाले मरिजों व परिजनों को पाउच अथवा आरओ बोतल खरीद कर पानी पीना पड़ता है। सीएचसी पर कार्यरत फार्मासिस्ट राजकुमार यादव ने बताया कि आरओ मशीन की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कई बार नगर पंचायत को सूचना दी जा चुकी है। हम लोग मटका में पानी रख किसी तरह काम चला रहे हैं। नगर पंचायत में लगे छः आरओ मशीन में थाना,बस स्टैंड,तथा बीज गोदाम के समीप लगा आरओ ठीक है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ी बाजार पोखरा स्थित शिवाला तथा महादेव स्थान पर लगा आरो मशीन बीते छः महिने से तकनीकी गड़बड़ी के चलते बंद पड़ा है।
इस संबंध में नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि बंद पड़े आरों मशीन की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया। गड़बड़ी ठीक होने पर आरओ मशीन पहले की तरह काम करना शुरू कर देगा।
पुनीत केशरी
No comments