Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व सैनिक संगठन ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाली रैली : बोले पूर्व सैनिक अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया




गड़वार(बलिया) पूर्व सैनिक संगठन की गड़वार ब्लॉक इकाई द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की गोली मारकर नृशंस हत्या करने के आक्रोश स्वरूप गड़वार कस्बा के त्रिकालपुर मोड़ से थाना चौराहा तक शांतिपूर्वक रैली निकाली गई। इस अवसर संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड नायब सूबेदार प्रेमचन्द शर्मा ने कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने मजहब पूछकर मार गिराया यह कायराना हरकत है। इस नाकाम हरकत का जवाब सरकार को देना होगा। पाकिस्तान आतंकियों को जब तक सरकार मार गिरा नहीं देती लोगों को भी चैन नही आएगा। इस समय देश में गुस्सा व्याप्त है और आतंकी यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि घाटी में अब शांति नहीं है। पूर्व सैनिक कैप्टन अशरफ खान ने कहा कि इजरायल की तर्ज पर कारवाई ऐसी होनी चाहिए कि पाकिस्तान और उसके पालतू आतंकी भविष्य में सिर उठाने का साहस न कर सकें। सुबेदार मु०हासिम ने बताया कि कश्मीर में आतंक के खिलाफ युद्ध का खासा आतंकियों को मार गिराने के लिए अब सुसाइड ड्रोन के इस्तेमाल के विकल्प तलाशने के साथ सीमा पर लगातार सीमित सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए। भूतपूर्व सैनिक सुबेदार रमेश वर्मा का कहना है कि षडयंत्र को अंजाम देने वाले आतंकियों को अब पहले मार गिराना जरूरी है। खुफिया नेटवर्क को और सशक्त बनाने की जरूरत पर बल दिया। सभी पूर्व सैनिकों ने समवेत स्वर में कहा कि अगर सरकार को जरूरत पड़ी तो हम सभी लोग सीमा पर जंग लड़ने को तैयार है। इस अवसर पर सुबेदार राधेश्याम,सज्जन राम,सीपी पांडेय,बीएन यादव,ओमशंकर उपाध्याय,वीरेंद्र गुप्ता,बृजनंदन सिंह आदि शामिल रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments