Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शार्ट सर्किट से लगी आग से दस बीघा गेंहू कि खड़ी फसल जलकर राख

 



मनियर, बलिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत विक्रमपुर पश्चिम के रंजीत पुर मौजे में बुधवार को करीब दस बजे शार्ट सर्किट से लगी आग में किसानो के दस बीघा गेंहु कि खड़ी फसल जलकर राख हो गया। सुचना के बाद फायरब्रिगेड गाड़ी पहुचने से पहले ग्रामीण के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि उक्त मौजे के किसान गेंहू कि खड़ी फसल कटवाने के लिए खेत में कम्पाईन कि मशीन ले गये थे लेकिन मौसम अनुकूल देख मशीन को लौटा दिये इसी बीच शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इस आग लगी कि घटना में बशिष्ट्ठ मुनी उपाध्याय का 6बीघा, जीतन राजभर का 2बीघा, लोहा वर्मा का 1बीघा, व लडु वर्मा का 1बीघा जल कर राख हो गया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments