यूनिफाइड अंतर्राष्ट्रीय मैथ्स ओलंपियाड में द होराइजन स्कूल के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
गड़वार (बलिया) द होराइजन स्कूल, गड़वार के छात्रों ने यूनिफाइड अंतर्राष्ट्रीय मैथ्स ओलंपियाड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और शानदार उपलब्धियां हासिल की। ओलंपियाड में दूसरी कक्षा के छात्र आदित्य द्विवेदी 2835 रैंक,चौथी कक्षा के छात्र रूद्र सिंह 1632वीं रैंक, चौथी कक्षा के छाना अपूर्वा उपाध्याय ने 1632 वीं रैंक, पांचवीं कक्षा के छात्र पीहू श्रीवास्तव ने 1619 वीं रैंक,पांचवी कक्षा के छात्र मायरा तहरीम 1882 वीं रैंक,पांचवी कक्षा के ही छात्र शिवम् यादव 1322वीं, छठवी कक्षा के छात्र अर्पित सिंह ने 1196 वीं रैंक,छठवीं कक्षा के छात्र हर्ष उपाध्याय ने 1984 वीं रैंक, सातवीं कक्षा के छात्र सूर्यकान्त यादव ने 1569 वीं रैंक, दसवीं कक्षा के छात्र सुमित यादव ने 2384 वीं रैंक,11 वीं कक्षा के छात्र दीपक यादव ने 1186 वीं रैंक लाकर राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया तथा प्रतिभागी के रूप में शामिल रहे।
यह ओलम्पियाड विद्यालय के मैथ के वरिष्ठ अध्यापक सुखनंदन जी की देख-रेख में किया गया था। उनकी इस उपलब्धि विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।मेडल पाने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह द्वारा उन्हें दूरभाष पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments