पांच करोड़ से बनने वाली कुरेजी से वीरपुर हथौड़ी गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का घोसी सांसद राजीव राय ने किया लोकार्पण
गड़वार (बलिया) घोसी लोकसभा से सपा सांसद राजीव राय ने कुरेजी चट्टी से वीरपुर हथौड़ी गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एफडीआर तकनीक से 5.29 करोड़ की लागत से बनने वाली 6.2 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान आयोजित समारोह में सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय जनता को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।अगले पांच वर्षो तक कार्यदायी संस्था द्वारा इन सड़कों का रख-रखाव किया जाएगा। उन्होंने घोसी लोकसभा क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कार्य योजना बनाई गई है। जनता को बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चिलकहर आदित्य गर्ग,अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार गौड़,सहायक अभियंता अभिषेक राय,अवर अभियंता अरुण कुमार पाण्डेय,शैलेन्द्र,सुखविंदर यादव,राम प्रवेश आजाद, श्याम बिहारी यादव,शिवम यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments