बलिया के इस महाविद्यालय के प्राचार्य पर छात्रा ने लगाई यह गंभीर आरोप, राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान
बलिया : सुदृष्ट बाबा पीजी कॉलेज सुदृष्टपुरी की छात्रा ने राज्य महिला आयोग और स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीराम शर्मा पर मोबाइल पर चैटिंग करने व चैटिंग का उत्तर नही देने पर धमकी देने व अपमानित करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप हैं कि प्राचार्य द्वारा बार बार अनावश्यक चैटिंग करने मैसेज करने पर उनका नम्बर ब्लॉक करने पर महाविद्यालय में पढ़ने के लिए जाने पर धमकी दिए जाने का आरोप राज्य महिला आयोग के निर्देश के क्रम में छात्रा द्वारा बुधवार को क्षेत्राधिकारी बैरिया के समक्ष उपस्थित होकर छात्रा ने अपना बयान दर्ज कराया है। वही दूसरी तरफ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा इस संदर्भ में प्राचार्य से पूछताछ करने पर प्राचार्य ने सबंधित व्यक्ति के खिलाफ बैरिया थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। इस बाबत पूछने पर सुदृष्ट बाबा पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ श्रीराम शर्मा ने आरोप को मनगढंत बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह मेरी छवि धूमिल करने के लिए यह आरोप लगाया जा रहा हैं। कॉलेज का ऑनलाइन क्लॉसेज संचालित होता है। तमाम व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है प्रकरण की जांच होने पर मामला साफ हो जाएगा ।
By- Dhiraj Singh
No comments