पानी पीते समय, पानी से धक्का लगने से किसान की मौत
रेवती (बलिया)। पानी पीते समय पानी के धक्का लगने से नगर के शत्रुघ्न सिंह (80 वर्ष) किसान की मौत रविवार को अपराह्न के समय हो गई। बताया जाता है कि शत्रुघ्न सिंह खेती किसानी के कार्य में सदैव व्यस्त रहा करते थे। उम्र के आठ दशक पार कर जाने के बाद भी वे चुस्त दुरुस्त थे। नगर के उत्तर स्थित भैंसहा मौजा में उनका डेरा है। रविवार की शाम वे अपने डेरा से उसी मौजा में स्थित अक्षयवर सिंह के डेरा पर गए वहां जाकर पानी पीने के क्रम में बताया जाता है पानी पीते समय उन्हें पानी लग गया और वहीं पर उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा उनके शव को घर लाए। मृतक के भाई भरत सिंह सहित परिवार के लोग काफी दुखी हैं। समाचार लिखे जाने तक परिवारीजन उनके दाह संस्कार की तैयारी में लगे हुए थे।
पुनीत केशरी
No comments