बैंक के जनरेटर में लगी आग से काम काज प्रभावित उपभोक्ता परेशान
मनियर, बलिया। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मनियर के बाहर रखे जनरेटर में शुक्रवार को करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। ड्यूटी पर तैनात गार्ड के जवानों ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक लोकेश यादव को दी। शाखा प्रबंधक ने स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी व पानी डलवाया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग के चलते बैंक परिसर में अफरातफरी मच गई।
आग के चलते बैंक का पूरा कामकाज ठप हो गया। कारण कि हवा के चलते विजली कि सप्लाई बन्द थी और जनरेटर भी जल गया जिससे उपभोक्ताओं का लेन-देन बंद हो गया। बैंक कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बताया गया कि अब सोमवार से कार्य शुरु होगा। जरूरी होने पर शाखा के फ्रेंचाइजी से लेन देन कर सकते हैं। चूंकि शनिवार व रविवार को छुट्टी है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments