Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आनी थी बारात उठ गई अर्थी, युवती ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

 


बलिया : आनी थी बारात उठ गई अर्थी जो लोग बेटी को ससुराल विदा करने में रोते वही लोग अपनी बेटी के असामायिक अंतिम विदाई कर फूट-फूट रोये। क्योंकि बेटी की शादी अगले महीने में थी उसकी मौत सोमवार को विषाक्त पदार्थ खाने से हो गई।

घटना बैरिया थाना क्षेत्र के ठेकाहॉ गांव की है जहां के स्वर्गीय राजेश यादव की 18 वर्षीय पुत्री पूनम उर्फ खुशबू की विषाक्त पदार्थ खा लेने से सोमवार को अचानक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर मां द्वारा डांटने पर नाराज होकर खुशबू ने विषाक्त पदार्थ खा लिया जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को इसकी जानकारी हुईआनन फानन में उसे स्थानीय लोगों ने सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्साको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि खुशबू की पिता की बहुत पहले असामायिक निधन हो गया था परिवार का भरण पोषण खुशबू की मां द्वारा पशुपालन करके किया जा रहा था। खुशबू का एक छोटा भाई भी है कुल मिलाकर तीन लोगों का परिवार की गाड़ी आराम से चल रही थी। खुशबू की शादी बिहार में तय हुई थी 18 मई को तिलक व 22 मई को बरात आने वाली थी कि सोमवार को किन्हीं कारणवश मां से नाराज होकर खुशबू ने विशाख पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के विषय में चांददियर पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है। चौकी इंचार्ज परमात्मा नंद मिश्र ने बताया कि मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है नहीं इसकी सूचना ही है सूचना मिलने पर इस संदर्भ में पुलिस कार्रवाई करेगी।



By- Dhiraj Singh

No comments